मुंबईः वाणिज्यिक नगरी मुंबई भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने शनिवार को इतिहास रच दिया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एजाज ने भारत के सभी 10 विकेट झटके और इसके साथ ही भारत में ऐसा करने वाले एजाज पहले विदेशी बॉलर बन गए हैं। मयंक अग्रवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज एजाज खान की फिरकी को समझ नहीं सका।

आपको बता दें कि मुंबई को भारत में क्रिकेट का गढ़ कहा जाता है। मुंबई ने भारत के लिए खेलने वाले एक से बढ़कर एक क्रिकेटर दिए हैं। इन खिलाड़ियों ने दुनियाभर में जाकर विपक्षी टीम को परास्त किया है,  लेकिन, आज इसी मुंबई में पैदा हुआ एक खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए उलझन बन गया। न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे एजाज खान ने भारतीय बल्लेबाजों के गुरूर को उसी जमीन पर ला दिया, जहां वे पैदा हुए थे।

न्यूजीलैंड की ओर से खेल रहे एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वे आठ साल के थे,  तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था। पटेल ने कातिलाना गेंदबाजी से टेस्‍ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। वह किसी टेस्‍ट की एक पारी में 10 विकेट्स लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।इससे पहले ब्रिटिश गेंदबाज जिम लेकर और भारतीय अनिल कुंबले टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का करिश्मा कर पाए थे।

इससे पहले एजाज ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और भारत की जीत के आगे दीवार बन कर खड़े हो गए। मैच में कीवी टीम के सामने 284 रनों का टारगेट था, लेकिन न्यूजीलैंड ने अंतिम दिन डटकर बैटिंग करते हुए मुकाबले को ड्रॉ करा लिया।

इस मैच को ड्रॉ कराने में डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई। रचिन ने 91 गेंदें खेलीं, जबकि एजाज ने भी विकेट बचाते हुए 23 गेंदों का सामना किया। आखिरी विकेट के लिए इस जोड़ी ने कुल 52 गेंदों का सामना किया।

एजाज पटेल भारत में किसी टेस्ट की पहली पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी स्पिनर भी बन गए हैं। उनसे पहले जीतन पटेल ने 2012 में हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। वहीं, डेनियल विटोरी ने 1999 और 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 4-4 विकेट झटकने का कारनामा किया था।

एजाज ने तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए। वे भारत में किसी टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले कीवी स्पिनर बने हैं। वो अभी तक टेस्ट में 6 विकेट ले चुके हैं और ये उनके करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here