file Picture

दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों को आज लगातार 26वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। उम्मीद है कि इन दोनों जीवाश्म ईंधनों के दामों में अगले साल यानी 2022 के अप्रैल महीने तक इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी होने के कम आसार हैं। इसकी मुख्य वहज है अगल कुछ महीनों में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव।

आपको बता दें कि पिछली बार पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में चुनाव के समय काफी दिनों तक इन दोनों ईंधनों के रेट स्थिर रहे और अब एक बार फिर वैसा ही पैटर्न देखने को मिल रहा है। अगले साल उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसे में बहुत हद तक संभव है कि अप्रैल 2022 तक पेट्रोल-डीजल के रेट न बढ़े। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमत कम हो सकती है।

बात अंतरराष्ट्रीय बाजार की करें, तो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं। अगर गिरावट ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और सस्ते हो सकते हैं।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। वैट की अलग-अलग दरों की वजह से राजस्थान में जहां 112 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है तो वहीं, पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 82.96 रुपये ही खर्च होंगे। यदि बात डीजल की करें तो पोर्टब्लेयर में 77.13 रुपये तो श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम निम्नलिखित प्रकार हैः

पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 112.11 95.26
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13
जयपुर 107.06 90.70
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 107.23 90.87
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.90 91.09
चंडीगढ़ 94.23 80.90
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here