आज का राशिफलः मीन सहित इन राशियों के जातकों के भौतिक सुख-सम्पदा में होगी वृद्धि, जानें अपने ग्रहों की दशा

0
114

Aaj ka Rashifal 29 November 2021: आज दिन सोमवार तथा दिनांक 29 नवंबर 2021 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा? किसे खुशियां मिलेंगी मिलेंगीऔर किस राशि वाले को सामना करना पड़ सकता है मुश्किलों का?

ग्रहों की स्थिति – राहु वृषभ राशि में बने हुए हैं। चंद्रमा, कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं। मंगल अभी भी तुला राशि में हैं। सूर्य, बुध, केतु वृश्चिक राशि में बने हुए हैं। शुक्र अभी भी धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं, स्‍वग्रही। गुरु, कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।

मेष – आज का दिन आपके लिए डिस्‍टर्बिंग रहेगा। मन परेशान रहेगा लेकिन शत्रुओं पर विजय पाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी दिख रही है।

वृषभ  आपके लिए परामर्श है कि आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापारिक स्थिति अच्छी है।

मिथुन – आज के दिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य काफी बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। घरेलू कलह से बचें।

कर्क – आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा। यदि व्‍यवसायिक स्‍तर पर कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो कर दें। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। बस क्रोध बरकरार है।

सिंह – आज के दिन आपके मित्रजनों में वृद्धि होगी। आय में बढ़ोत्‍तरी होगी। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है।

कन्‍या – आज के दिन आप सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। पराक्रमी बने हुए हैं। राजसत्‍ता पक्ष का सहयोग है। प्रेम में नयापन होगा। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्छी है।

तुला -आज के दिन आप मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी सही है। खर्च की अधिकता परेशान करेगी।

वृश्चिक – आज के दिन आपको आशातीत सफलता मिलेगी। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत बढ़िया है।

धनु – आज के दिन आपको राजनीतिक लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। पैतृक स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

मकर – आज के दिन भाग्‍यवश आपके कुछ काम सुधरेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें धीरे-धीरे सुधरेंगे और बहुत अच्‍छी हो जाएंगी। प्रेम की स्थिति भी थोड़ी दूरी के साथ अच्‍छी है।

कुंभ – आपके लिए सलाह है कि आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। ऐसे तो विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय होगा। लिखने-पढ़ने की कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है।

मीन – आज के दिन आपके भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। बस रक्‍तचाप पर ध्‍यान दें। संतान, प्रेम सहित अन्‍य सारी व्‍यवस्‍थाएं ठीक चल रही हैं। कलह से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here