दिल्लीः नवजोत सिंह सिद्धू जब-जब पाकिस्तान जाते हैं, तब-तब कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान सिद्धू करतारपुर साहिब में मत्था टेकने के लिए शनिवार को पाकिस्तान पहुंचे और एक बार फिर विवादों में घिर गए। दरअसल सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं। इसका वीडियो को लेकर बीजेपी ने सिद्धू को निशाने पर ले लिया है। आपको बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल जावेद बाजवा को गले लगाकर भी विवादों में फंसे थे।
दरअसल करतारपुर साहिब में मात्था टेकने पहुंचे सिद्धू का शनिवार को पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया। उन पर फूल बरसाए गए और माला पहनाई गई। करतारपुर के सीईओ मोहम्मद लातिफ़ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा, “इमरान खाान की ओर से आपका स्वागत करता हूं।” इसके जवाब में सिद्धू ने कहा, ”इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।”
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर रहे हैं और अपने देश के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों में दोस्ताना संबंध होना लाजिमी है, लेकिन इमरान इन दिनों उस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं, जो भारत में आतंकवाद को बढ़ाने में व्यस्त हैं। ऐसे में उन्हें ‘बड़ा भाई’ बताना राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। सिद्धू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंजाब में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी से गठबंधन करने जा रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर पहले ही आरोप लगाते रहे हैं कि सिद्धू के इमरान और बाजवा से करीबी रिश्ते हैं।
#KartarpurCorridor: #ImranKhan is like my big brother, says @INCPunjab
chief #NavjotSinghSidhu whole interacting with Muhammad Latif CEO, PMU, #Kartarpur project. pic.twitter.com/JTlgGy7xAy— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) November 20, 2021
उधर, बीजेपी ने इमरान को बड़ा भाई बताने वाले सिद्धू के बयान को लपक लिया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर सिद्धू और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ”आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है।” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता।”