दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा…
The attack on the Assam Rifles convoy that led to martyrdom of our soldiers and family members in Manipur deserves unreserved condemnation. This cowardly act reaffirms our resolve to root out terror in all its forms and manifestations. We stand united with the bereaved families.
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 13, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए उग्रवादी हमले पर दुख जताया और कहा, “मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं, जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।“
Strongly condemn the attack on the Assam Rifles convoy in Manipur. I pay homage to those soldiers and family members who have been martyred today. Their sacrifice will never be forgotten. My thoughts are with the bereaved families in this hour of sadness.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2021
रक्षा मंत्री सिंह ने इस हमले पर दुख जताते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया है और कहा है कि इस हमले का जवाब दिया जाएगा।
The cowardly attack on an Assam Rifles convoy in Churachandpur, Manipur is extremely painful & condemnable. The nation has lost 5 brave soldiers including CO 46 AR and two family members.
My condolences to the bereaved families. The perpetrators will be brought to justice soon.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 13, 2021
वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर मिली है कि हमले में सीओ और उनका परिवार भी मारा गया है। राज्य की पुलिस और पैरा मिलिट्री उग्रवादियों से निपट रहे हैं। हमलावरों को बक्शा नहीं जाएगा।
Strongly condemn the attack on the Assam Rifles convoy in Manipur. I pay homage to those soldiers and family members who have been martyred today. Their sacrifice will never be forgotten. My thoughts are with the bereaved families in this hour of sadness.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2021
Met the officials of Assam Rifles at Shija hospital and inquired about the condition of the personnel who got injured in today’s ghastly incident in Churachandpur. Praying for their speedy recovery. pic.twitter.com/HAZLhmSyN0
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) November 13, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी तथा इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है।
शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएँ। देश आपके बलिदान को याद रखेगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2021
हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और Mr 56 इंच डर गए हैं।
मेरी संवेदनाएँ उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2021
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा…
मैं इस कायराना हमले की निंदा करता हूँ।
सभी शहीदों की शहादत को कोटि-कोटि नमन।
शोक संतप्त परिजनों को ईश्वर संबल दे। ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 13, 2021
आज मणिपुर में उग्रवादी हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी जी के परिजनों से फोन पर बात की है।
वे दैनिक बयार रायगढ़ के सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष त्रिपाठी जी के पुत्र थे।
इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 13, 2021
मणिपुर में हुए उग्रवादी हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया और कहा…
I strongly condemn the dastardly attack by militants on a convoy of 46 Assam Rifles in Manipur. It pains me to learn that we have lost five brave soldiers, including the CO & his family members.
Heartfelt condolences to the bereaved families. The entire nation awaits justice!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 13, 2021