एनसीपी नेता नवाब मलिक बीजेपी नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए

मुंबईः एनसीपी नेता एवं महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को बीजेपी नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला और कहा कि हमने किसी बम धमाके के आरोपी से जमीन नहीं खरीदी है। उन्होंने कहा कि मैंने सलीम पटेल नाम के शख्स से जमीन खरीदी थी। आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक ने मुंबई के कुर्ला में 3 एकड़ का प्लॉट मुंबई बम धमाके के आरोपी सरदार शाह वली खान से खरीदा था।

मलिक ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने जमीन खरीद ली और उसमें फर्जी किरायेदार रख लिए, लेकिन ऐसा नहीं है। वहां पर सोसायटी है। उसके पीछे जो जमीन है, वहां बड़े पैमाने पर झुग्गी झोपड़ियां हैं। वहां मेरा एक गोदाम है, वह जमीन लीज पर थी। उसी में हमारी 4 दुकानें भी थीं।“

एनसीपी नेता ने कहा कि देंवेंद्र फडणवीस जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं। 1996 में जब शिवसेना और बीजेपी की सरकार थी, तो 9 नवंबर के दिन ही मैं उपचुनाव जीता था। उस दौर में जश्न भी वहीं मनाया गया था। वहीं से हमने चुनाव लड़ा था। वहां पर एक सोसायटी थी, जिसने हमें ओनरशिप देने की बात कही थी और पूरी स्टांप ड्यूटी देने के बाद हमने उसे लिया था।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक ने कहा कि मैंने मदीनतुल अमान की सोसायटी से जमीन ली थी। उसे 20 रुपये फुट में खरीदने के आरोप गलत हैं। नवाब मलिक ने कहा कि हमारे पास उस सोसायटी की जमीन में से महज 8 दुकानें ही हैं। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने बम धमाका करने की बात कही थी, लेकिन नहीं कर पाए। अब मैं उनके खिलाफ अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम फेंकूंगा। उन्होंने कहा कि फडणवीस ने मेरे दामाद के पास से गांजा बरामद होने की बात कही थी। इस मामले में मेरी बेटी उन्हें नोटिस भेजने वाली है, इसके लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह माफी नहीं मांगेंगे और लड़ाई जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here