दिल्लीः बिहार की राजधानी पटना में 13 नवंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों का सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें डीयू के विभिन्न कॉलेजों के पूर्व छात्र शामिल होंगे।

बिहार की ऐतिहासिक नगरी पाटलीपुत्र में 13 नवंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में डीयू के विभिन्न कॉलेजों से पढ़ाई कर अलग-अलग क्षेत्रों में शीर्ष मुकाम हासिल करने वाले छात्र शामिल होंगे और अपने परिवार के साथ पुराने दिनों की यादों को ताजा करेंगे। साथ ही समाज, प्रांत और देश की तरक्की के लिए एक रोडमैप तैयार कर उसमें अपनी भूमिका भी तय करेंगे।

पाटलीपुत्र में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में संपूर्ण भारत की झांकी नजर आएगी। देश के विविध प्रांतों, भाषा और संस्कृति का संवहन करने वाले डीयू के पूर्व छात्र एक बड़े उद्देश्य के साथ पटना में एकत्रित होंगे। सम्मेलन के दौरान कला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रावधान किया गया है।

राधा बल्लभ के फ्यूजन तबला वादनः

कार्यक्रम की शुरुआत बेहतरीन कलाकार सर्वश्री राधा बल्लभ के फ्यूजन तबला वादन से होगा। इसके बाद महिला तथा पुरुष कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियां होंगी।

साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नीलोत्पल मृणाल की प्रस्तुतीः

कार्यक्रम के दौरान मशहूर गीतकार, गायक, कवि एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नीलोत्पल मृणाल अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को रोमांचित करेंगे। कव्वाली गायन के लिए देश-दुनिया में मशहूर सबरी ब्रदर्स की प्रस्तुति सम्मेलन के मुख्य आकर्षण में शामिल होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here