मुंबईः एनसीपी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले को लेकर एनसीबी (NCB) यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे हैं और उन पर सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं। मलिक ने वानखेड़े पर हमला बोलते हुए कहा है कि समीर वानखेड़े उस प्लान का हिस्सा थे,जिसमें आर्यन खान को ‘किडनैप’ करके शाहरुख खान से ‘फिरौती’ वसूल करने की योजना बनाई गई थी।

एनसीपी नेता मलिक ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि बीजेपी के नेता मोहित भारतीय इस योजना के मास्टरमाइंड थे। उन्होंने कहा कि मोहित और समीर की मुलाकात ओशिवारा इलाके के एक कब्रिस्तान में हुई। इस दौरान वानखेड़े का नसीब अच्छा था कि वहां पुलिस का सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। इसी डर के कारण समीर वानखेड़े ने पुलिस में एक झूठी शिकायत भी दर्ज कराई थी कि उनका कोई पीछा कर रहा है।

नवाब मलिक ने कहा, “क्रूज शिप पर होने वाली कथित ड्रग पार्टी का प्लॉट आर्यन खान को फिरौती के लिए किडनैप करने के लिए बनाया गया था और इसके मास्टरमाइंड मोहित भारतीय थे।“ उन्होंने दावा किया कि भारतीय ने अपने ब्रदर-इन-लॉ ऋषभ सचदेवा के जरिए आर्यन को फंसाकर किडनैप करने का प्लान बनाया गया था। इस दौरान मलिक ने शाहरुख खान से भी सामने आकर उनका सपोर्ट करने की गुजारिश की है।

उन्होंने कहा, “25 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी, मगर डील 18 करोड़ रुपये में हुई थी। इसमें से 50 लाख दे भी दिए गए थे। यह डील केपी गोसावी की आर्यन के साथ सेल्फी के कारण बिगड़ गई।“ उन्होंने आरोप लगाया कि आर्यन खान को क्रूज पार्टी पर प्रतीक गाबा, आमिर फर्नीचरवाला लेकर गए थे, लेकिन एनसीबी ने बाद में इन दोनों के साथ सचदेवा को भी छोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here