दिल्लीः अगले कुछ महीनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसी कड़ी में आज बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री या राष्ट्रीय कार्यकारिणी के जो सदस्य दिल्ली में वे इस बैठक में शामिल होंगे। बाकी सदस्य अपने प्रदेशों से वर्चुअली जुड़ेंगे। आपको बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली कार्यकारिणी की बैठक है। इस बैठक में यूपी समेत पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन होगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न तीन बजे बैठक को संबोधित करेंगे, जिसके बाद मीटिंग खत्म होगी। कोरोना प्रोटोकॉल को हुए एनडीएमसी (NDMC)  कन्वेंशन सेंटर में कार्यकारिणी के 124 सदस्य मौजूद रहेंगे। इनमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल हैं।

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों की तैयारी पर विशेष चर्चा होनी है। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण से जिन नेताओं और लोगों की असमय मौत हुई है, उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और शोक प्रस्ताव भी पारित होगा। इस दौरान टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार किए जाने का भी जिक्र होगा। साथ ही वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here