राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच

दिल्लीः पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच बनाए गए हैं। बीसीसीआई ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ टीम से जुड़ेंगे। बतौर कोच न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज बतौर उनका पहला असाइनमेंट  होगा। आपको बता दें कि मौजूदा कोच रवि शास्त्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ देंगे।

टीम इंडिया के कोच बनने के बाद द्रविड़ ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा हूं। शास्त्री के साथ टीम इंडिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहता हूं।“

इससे पहले द्रविड़ एनसीए (NCA) यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष है। आईपीएल फेज-2 के दौरान बीसीसीआई  ने द्रविड़ को कोच बनने के लिए राजी किया था। इसके बाद द्रविड़ ने आधिकारिक रूप से कोच पद के आवेदन किया। अब वे एनसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे।

आपको बता दें कि  टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। रवि शास्त्री 2017 से टीम इंडिया के कोच हैं। 2019 में उनके करार को बढ़ाया गया था।

रवि शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे रही। पहली बार आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम पहुंची। हालांकि, न्यूजीलैंड से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here