File Picture

दिल्लीः अब आपको घर बैठे पेट्रोल और डीजल मिल जाएगा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने दिल्ली की स्टार्टअप हमसफर इंडिया के साथ मिलकर डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है।

आपको बता दें कि मोबाइल ऐप फ्यूल हमसफर के माध्यम से दी जाने वाली सेवा ने पंजाब राज्य के पटियाला और नए जिले मलेरकोटला में 20 लीटर सफर 20 (Safar20) जेरी कैन में डीजल की डिलीवरी शुरू कर दी है।

इंडियन आयल ने कहा कि यह सेवा उन ग्राहकों के लिए है जो 20 लीटर से कम मात्रा में डीजल चाहते हैं। कंपनी के अनुसार, सेवाएं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा और नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उपलब्ध हैं।

वहीं हमसफर इंडिया की संस्थापक और निदेशक सान्या गोयल ने कहा कि अब उनकी ओर से फ्यूल हमसफर (Fuel Humsafar) के नाम से यूजर अनुकूल ऐप बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग किया गया है, जो ईंधन के आसान ऑर्डर और ट्रैकिंग करेगा।

कंपनी ने बताया है कि नई सर्विस से छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को लाभ होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here