एनसीपी नेता नवाब मलिक मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नए खुलासे करते हुए

मुंबई: क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीपी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक का बड़बोलापन उन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। बीजेवाईएम नेता मोहित कंबोज ने मलिक पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोका है।

आपको बता दें कि नवाब मलिक पिछले कई दिनों से लगातार बीजेपी नेता मोहित कंबोज और उनके परिवार पर आरोप लगा रहे थे। मोहित ने नौ अक्टूबर को भी मलिक के नाम एक नोटिस भेजा था और कहा था कि बिना सबूत के मानहानिकारक बयान देना गलत है।

मोहित के नोटिस भेजने के बावजूद नवाब मलिक ने बीजेपी नेता पर हमला जारी रखा। अब मोहित कंबोज ने कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। उन्होंने नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और हाई कोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया।

 

एनसीपी नेता मलिक ने गत दिनों मोहित कंबोज पर आरोप लगाया था कि क्रूज़ रेव पार्टी मामले में उनके साले को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी हिरासत में लिया था, लेकिन बीजेपी नेताओं के दबाव में समीर वानखेड़े ने उन्हें छोड़ दिया। मलिक के इस आरोप को मोहित कंबोज ने निराधार बताया था। साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here