दिल्लीः बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक के ग्राहकों को जोर का झटका धीरे से लगने वाला है। जहीं हा यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो आप पर 1 नवंबर से एक विशेष चार्ज लगने वाला है। यानी अगले महीने से आपको बैंक में पैसे जमा करने या निकालने पर चार्ज देना होगा। यह चार्ज एक लिमिट से अधिक पैसे निकालने या जमा करने पर लगेगा। ग्राहक 3 बार तक पैसे मुफ्त में जमा कर सकेंगे, लेकिन उसके बाद 40 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि जनधन खाताधारकों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा पैसे निकालने पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। तो चलिए आपको जानकारी दे रहे हैं एक नवंबर से होने वाले कुछ अहम बदलावों की।

ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलावः भारतीय रेलवे ने एक नवंबर से देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने का फैसला किया है। दरअसल ये बदलाव करने का फैसला पहले ही कर लिया गया है। पहले 1 अक्टूबर से ही देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने वाला था, लेकिन बाद में इस बढ़ाकर 1 नवंबर किया गया। करीब 13 हजार यात्री ट्रेनें और 7 हजार मालगाड़ियों का टाइम टेबल बदला जाता है। यही नहीं, देश की करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी बदलेगा।

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए OTP की जरूरतः 1 नवंबर से गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका भी बदल जाएगा। नए नियम के मुताबिक गैस बुकिंग के लिए ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। गैस सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वाय को यह ओटीपी बताना होगा। नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी के तहत गलत पता और मोबाइल नंबर बताने वाले ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है।

दिल्ली में खुलेंगे स्कूलः  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार यानी 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल जाएंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने स्कूलों से कहा है कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं यानी फिजिकल रूप से क्लास में उपस्थित नहीं है, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। अभी स्कूल तो खुल रहे हैं, लेकिन अगर माता-पिता नहीं चाहेंगे तो स्कूल जबरदस्ती बच्चों को स्कूल नहीं बुला सकते।

बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दामः  तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। पिछले कई महीनों से देखा जा रहा है कि गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here