रतलामः मध्यप्रदेश के रतलाम में गुरुवार सुबह एक पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की सात से आठ गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आपको बता दें कि जिस प्लास्टिक पाइप के गोदाम में आग लगी थी, वह मोहन नगर क्षेत्र में रिहायशी इलाके और पेट्रोल पंप के पास था। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

प्लास्टिक पाइप के गोदाम में आग लगी आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें और धुआं शहर में पांच किलोमीटर दूर तक दिखाई देते रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में आग लगी थी, वह पगारिया ट्रेडर्स का है और इसमें कृषि उपयोग के PVC पाइप और केबल रखी हुई थीं।

आग पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाके तक आग न फैले, इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत की। इस दौरान डीडी नगर थाना प्रभारी अशोक निनामा का हाथ झुलस गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

उधर, रतलाम एसडीएम (SDM) अभिषेक गहलोत ने कहा कि रिहाइशी इलाके के पास गोदाम की अनुमति नहीं है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि गोदाम के पास स्थित कचरे के ढेर में आग लगाई गई थी। यहां से आग गोदाम तक पहुंच गई। आग की वजह से आसपास के आठ घरों को नुकसान पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here