दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सोमवार को दुनियाभर में अचानक काम करना बंद कर दिया है। यह समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे सामने आई। आपको बता दें कि इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत सहित दुनियाभर में अरबों उपभोक्ता हैं। इस घटना के बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। ।
इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग मैसेज न भेज पा रहे हैं और न हीं रिसीव कर पा रहे हैं। कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये दिक्कत आ रही है। उधर, आउटेज ट्रेकिंग कंपनी Downdetector.com के मुताबिक, 80 हजार यूजर्स ने वॉट्सऐप और 50 हजार से ज्यादा ने फेसबुक से शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं इस मामले में फेसबुक और वॉटसऐप ने दी सफाई है। आपको बता दें कि फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का है। सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक ने कहा है कि कुछ लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा।
वहीं, वॉट्सऐप की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमें पता कि इस समय कुछ लोगों को समस्या आ रही है। हम चीजों को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसकी जानकारी देंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।
We’re aware that some people are experiencing issues with WhatsApp at the moment. We’re working to get things back to normal and will send an update here as soon as possible.
Thanks for your patience!
— WhatsApp (@WhatsApp) October 4, 2021
सोशल मीडिया के इन तीनों प्लेटफॉर्म के डाउन होने की समस्या एंड्रायड, IOS और PC सभी पर दिखाई दी है। एक ओर जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स न्यूज फीड को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, तो वहीं वॉट्सऐप यूजर्स कोई भी मैसेज नहीं भेज पाए।
आपको बता दें कि करीब 6 महीने पहले भी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक विश्वभर में 42 मिनट तक ठप रहे थे। उस समय रात 11.05 मिनट पर शुरू हुई यह समस्या करीब 11:47 बजे तक बनी रही थी। दुनिया में वॉट्सऐप 5 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। वॉट्सऐप सर्वर पहले भी कई बार लोड बढ़ने से क्रैश हो चुका है।