मुंबईः एनसीबी (NCB) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार से पहले एनसीबी के अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक आर्यन से पूछताछ की। इसके बाद एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी(MD), 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (MDMA) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपए मिले हैं। इस मामले में 2 लड़कियों समेत 5 लोग पहले से ही हिरासत में हैं और एनसीबी सभी से पूछताछ कर रही है।
जिस समय एनसीबी ने मुंबई के पास ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में छापा मारा, उस समय वहां 600 लोग मौजूद थे। एनसीबी सूत्रों ने बताया कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी उस समय क्रूज पर और वहीं पर मौजूद थे, जहां यह रेव पार्टी चल रही थी। इस सिलसिले में एनसीबी अब तक मुनमुन धमीचा, नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा. आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार कर चुकी है।
एनसीबी ने आर्यन को एनडीपीएस (NDPS) यानी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के सेक्शन 8C, 20B और 27, 35 के तहत गिरफ्तार किया है। इनमें सेक्शन 8 C ड्रग्स लेने पर लगती है। आपको बता दें कि एनडीपीएस नशीली दवाओं से जुड़ा सख्त कानून है। इसकी धारा 27 के तहत, अगर कोई नारकोटिक ड्रग्स लेता है, तो यह भी दंडनीय अपराध है।
इस धारा के क्लॉज (A) के मुताबिक कोकीन, मॉर्फीन जैसे नारकोटिस ड्रग्स का सेवन करने का दोषी पाए जाने पर एक साल की सजा या 20 हजार रुपए का जुर्माना या फिर दोनों एक साथ हो सकते हैं।
एनसीबी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे ने किसी भी तरह के ड्रग्स के सेवन से इनकार किया है और पूछताछ के दौरान अधिकारियों से कहा भी कि अब्बू ने आगाह करते हुए कहा था कि एनसीबी वाले इस वक्त चारों तरफ हैं। कहीं भी जाना तो सोच-समझकर जाना और बच कर रहना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को लीड किया। वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए थे। शिप बीच समुद्र में पहुंचा तो वहां ड्रग पार्टी शुरू हो गई। पार्टी में लोगों को ड्रग्स लेते देख टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। पकड़े गए सभी लोगों को रविवार को मुंबई लाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि जिस क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी हो रही थी उसमें एंट्री फीस 60 हजार रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक रखी गई थी। एनसीबी की छापेमारी के दौरान क्रूज पर करीब 600 हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे, जबकि इस वर्ल्ड क्लास क्रूज की क्षमता करीब 1800 लोगों की है। ये तमाम बड़े हाईप्रोफाइल लोग इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस पार्टी में इनवाइट किए गए थे। कुछ लोगों को बाकायदा बाय पोस्ट भी एक किट के जरिए इन्विटेशन भेजे गए थे।
एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि दो हफ्ते की जांच के बाद हम यह रेड कर पाए। इसमें बॉलीवुड के कई लोगों के लिंक सामने आए हैं। हम निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। अगर इस प्रक्रिया में बॉलीवुड या अमीर लोगों से कोई कनेक्शन सामने आता है तो आने दीजिए। हम कानून के दायरे में रहकर काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर हम आगे और भी छापेमारी करेंगे। पिछले एक साल में हमने मुंबई में ही 300 से ज्यादा रेड की हैं। ये छापेमारियां जारी रहेंगी, फिर चाहे इसमें विदेशी, फिल्म इंडस्ट्री के लोग या अमीर लोग शामिल हों। हमारा लक्ष्य देश को ड्रग्स मुक्त बनाना है।
यह रेव पार्टी शनिवार को हुई थी अब तक की जानकारी के मुताबिक शिप से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त हुई है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बरामद ड्रग्स एमडी कोक और हशीश है।