चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस में कलह जारी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जिन मुद्दों को उठाया है, उसपर मिल बैठकर बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सिद्धू से फोन पर बात हुई है और जल्द ही मसले का हल निकाला जाएगा।

सीएम चन्नी ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक के बाद कहा, “सिद्धूजी से फोन पर आज ही बात हुई है। सरकार, पार्टी की विचारधारा को मानती है। उन्होंने बताया कि परगट सिंह को सिद्धू से बातचीत के लिए भेजा गया था। सिद्धू ने जो सवाल उठाए हैं, उस पर मिल-बैठकर बात की जाएगी, जो संभव हो सकेगा, वह किया जाएगा।”

उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पार्टी का प्रमुख होता है। उसे मजबूती से अपनी बात को लेकर आगे लेकर आना होता है। पंजाब में कांग्रेस के लिए खराब माहौल जैसी कोई बात नहीं है। मैं भी पंजाब के लोगों के मुद्दों से पीछे नहीं हटूंगा।“

आपको बता दें कि नाराज नवजोत सिद्धू ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और आज उन्होंने पहला वीडियो संदेश जारी किया। ट्वीटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने अपनी नाराजगी की वजह बताते हुए कहा कि हक और सच की लड़ाई आखिर दम तक लड़ते रहेंगे। सिद्धू के वीडियो संदेश से साफ है कि वह सीएम चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की जा रहीं नियुक्तियों से नाखुश हैं। उन्होंने खास तौर पर डीजीपी और एडवोकेट जरनल का जिक्र भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here