Aaj ka Rashifal

Aaj ka Rashifal 28 September 2021: आज दिन मंगलवार तथा दिनांक 28 सितंबर 2021 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा? किसे मिलेंगी खुशियां और किस राशि वाले को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना?

मेष-आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा।  प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

वृषभ-आज के दिन आपके पास धन का आवक बना रहेगा, लेकिन निवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

मिथुनआज के दिन आप सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। बहुत अच्‍छा समय है। जिस चीज की जरूरत है, उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार उत्‍तम है।

कर्कआज के दिन आपके लिए चिंताकारी स्थिति उत्पन्न होती हुई दिखाई दे रही है। थोड़ा उर्जा में भी कमी होगी। धन और खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

सिंहआज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया, प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

कन्‍याआज के दिन आपको कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है।

तुलाआज के दिन परिस्थितियां आपके अनुकूल हो चुकी हैं। रुका हुआ काम धीरे-धीरे चलने लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी पहले से बेहतर है।

वृश्चिकआपके लिए जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय है। प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक स्थिति मध्यम दिखाई दे रही है।

धनुआज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।

मकरआज के दिन आपकी स्थिति ठीक-ठाक दिखाई दे रही है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। थोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति ठीक है।

कुंभआपके लिए भावुकता वाली स्थिति है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

मीनआज के दिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here