संवाददाता

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लागू राष्ट्रपी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन सेवायें शुरू किये जाने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। इस बीच डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल निगम कहा है कि इस संबंध में निर्णय सरकार की तरफ से ही लिया जाएगा।

डीएमआरसी का कहना है कि यदि सरकार इस संबंध में कोई फैसला लेती है, तो मेट्रो यात्रियों के लिए विस्तृत प्रोटोकॉल मीडिया और आम जनता से साझा किया जाएगा। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल (जनसंपर्क) ने 15 मई को बताया कि इस समय दिल्ली मेट्रो अपने कोच, स्टेशनों के भीतरी क्षेत्रों, प्रवेश बिंदुओं, सीढ़ियों, काॅरिडोर, एलिवेटर और एस्केलेटर्स की साफ सफाई का काम कर रही है। इस समय दिल्ली मेट्रो अन्य आवश्यक लॉजिस्टिक कार्यों  जैसे स्टेशनों पर हैंड सेनिटाइजेशन/थर्मल स्क्रीनिंग और सामाजिक दूरी संबंधित प्रतीक संकेत दर्शाने के कार्य में जुटी  है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here