Old compass on vintage map with rope closeup. Retro stale

दिल्लीः आज के ही दिन 1955 में ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू हुआ और पहली बार टीवी पर विज्ञापन दिखाए जाने की शुरुआत हुई। आइए एक नजर डालते हैं 22 सितंबर को देश और दुनिया में घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं परः

1792 – फ्रांस गणराज्य की स्थापना की घोषणा हुई।
1903 – अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए एक पेटेंट दिया गया।
1914 – मद्रास बंदरगाह पर जर्मन युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की।
1949 – तत्कालीन सोवियत रूस ने पहला परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
1955 – ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू हुआ। इसमें प्रत्येक घंटे सिर्फ छह मिनट ही विज्ञापन के प्रसारण की अनुमति दी गई और रविवार सुबह में इसे चलाने की इजाजत नहीं थी।
1961 – अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने शांति कोर की स्थापना के लिये कांग्रेस के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए। 1966 – अमेरिकी यान ‘सर्वेयर 2’ चंद्रमा की सतह से टकराया।
1977 – अमेरिकी फुटबॉल टीम पेले के नेतृत्व में दो प्रदर्शनी मैच खेलने कलकत्ता (अब कोलकाता) पहुंची।
1980– ईरान और इराक के बीच जारी सीमा संघर्ष युद्ध के रूप में परिवर्तित हुआ।
1988– कनाडा की सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी और मुआवजा देने का भी वादा किया।
1992– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हर्जेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया।
2002– फ्रांस ने आइवरी कोस्ट में अपनी सेना भेजी।
2006– अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के कंस्ट्रक्शन मिशन पर गये अटलांटिस स्पेश क्राफ़्ट सकुशल अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा।
2007– ईरान ने 1800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल धद्र का प्रदर्शन किया।
2007– नासा के एअर क्राफ़्ट ने मंगल ग्रह पर गुफाओं जैसी सात आकृतियों का पता लगाया।
2011– योजना आयोग (अब नीति आयोग) ने 2011 को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गावों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इनकार किया।
2011 – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन।
2018 – ईरान में वार्षिक सैन्य परेड पर आतंकवादियों का हमला, महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 29 लोग मारे गए। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली।

22 सितंबर को देश और दुनिया में जन्मे महत्वपूर्ण व्यक्तिः-
1791- प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी एवं रसासनशास्‍त्री माइकल फैराडे का का जन्म हुआ।
1869- प्रसिद्ध समाज सुधारक वीएस श्रीनिवास शास्त्री का जन्म हुआ।
1922- प्रसिद्ध चीनी भौतिकविद एवं नोबेल पुरस्कार विजेता चेन निंग यांग का जन्म हुआ।
1950- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं राजनीतिक दल ‘सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट’ के संस्थापक पवन कुमार चामलिंग का जन्म हुआ।

22 सितंबर को हुए महत्वपूर्ण व्यक्तियों के निधनः-
1539–सिख संप्रदाय के पहले गुरु गुरु नानक देव का करतारपुर में निधन हुआ।
1979–जमीयत-ए-इस्लाम के संस्थापक मौलाना अब्दुल अली मौदूदी का निधन हुआ।
2011–भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी का निधन हुआ।
2020- दिग्गज मराठी अदाकारा आशालता वाबगांवकर का निधन ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here