संवाददाता

दिल्लीः सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यालयों में पढ़ने वाले नौवीं और 11वीं कक्षा में फेल हुए छात्रों को परीक्षा देने का एक और अवसर दिया जाएगा। यहजानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 14 मई को ट्वीट कर दी।

उन्होंने  अपनी ट्वीट  के साथ सीबीएसई द्वारा जारी उस प्रेस विज्ञप्ति को भी पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को यह सुविधा इस साल कोरोनो संकट को देखते हुए दी जाएगी।  देशभर में कोरोना का संकट चल रहा है और छात्र तथा अभिभावक बहुत ही तनावपूर्ण स्थितियों में गुजर रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों की ओर से बोर्ड से इस तरह की मांग लगातार की जा रही थी कि  नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के जो छात्र अपने पेपर में फेल हो गए हो उन्हें एक बार फिर परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाए। अभिभावकों की ओर से की जा रही लगातार मांगों को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला किया है कि यदि कोई छात्र नौवीं या 11वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हो गया हो तो उसे एक बार ऑनलाइन या ऑफलाइन या किसी अन्य तरीके से परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। चाहे स्कूल में परीक्षाएं हो गई हो या नहीं हुई हो छात्रों को यह अवसर एक बार जरूर  दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here