पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एलजेपी संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान तथा दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की प्रतिमा बिहार में स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने रामविलास की 12 सितंबर को पहली बरसी से नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। इस चिट्ठी में उन्होंने रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह की बिहार में प्रतिमा स्थापित करने तथा उनकी जयंती या पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह घोषित करने की मांग की है।

तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी की प्रति शेयर की है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पत्र में लिखा, “डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान, दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता थे। दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की। दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे।“

आरजेडी नेता ने आगे लिखा,  “आपको तो पता ही है निधन से कुछ दिन पूर्व स्व. डॉ रघुवंश बाबू ने आपको सम्बोधित पत्र के माध्यम से अपनी कुछ मांगे पूरी करने की इच्छा व्यक्त की थी। मुझे विश्वास है कि आप उन मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे होंगे। रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छाओं को सम्मान देते हुए उन्हें पूरा करना ही उनके प्रति हमलोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।“

तेजस्वी ने कहा कि इसी प्रकार रामविलास पासवान सामाजिक न्याय, समतावादी विकास और समाजवाद के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन वंचितों उपेक्षितों के सामाजिक उत्थान, संघर्ष, रक्षा और विकास के लिए समर्पित किया। वे बिहार के विकास के लिए सदैव संघर्षरत रहे । उन्होंने कहा, “मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया रघुवंश बाबू और रामविलास पासवान की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित किया जाए।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here