दिल्लीः कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को एक और झटका लगा है। देश की दिग्गज एफएमसीजी (FMCG) यानी फाइस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी एचयूएल (HUL) यानी  हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने रोजमर्रा में काम आने वाले कई सामानों की कीमतों में वृद्धि कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने डिटर्जेंट और साबुन के दाम में 14 प्रतिशत  तक बढ़ोतरी की है।

महंगे हुए ये उत्पाद

  • व्हील डिटर्जेंट पाउडर के दाम में 3.5 प्रतिशत  तक वृद्धि। अब इसके 1 किलो वाले पैक के लिए अब आपको 2 रुपए तक ज्यादा चुकाने होंगे।
  • सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट पाउडर की कीमत 100 रुपए से बढ़कर 114 रुपए हुए।
  • लक्स साबुन की कीमत में 8 से 12 फीसदी का इजाफा।
  • रिन डिटर्जेंट पाउडर के 1 किलोग्राम पैकेट का दाम 77 रुपए से बढ़कर 82 रुपए हुआ। 500 ग्राम वाले पैक के दाम 37 रुपए से बढ़ा कर 40 रुपए हो गए हैं।
  • लाइफबॉय साबुन की कीमत में 8 प्रतिशत की वृद्धि। यानी जो साबुन अभी 35 रुपए का है वो 38 रुपए का मिलेगा।

इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने जहां बड़ी पैकिंग के दामों में इजाफा किया है तो वहीं दूसरी ओर डिटर्जेंट पाउडर और साबुन के छोटे पैकेट के वजन (माल) में कमी की गई है। यानी अब आपको पैकेट में कम डिटरजेंट मिलेगा। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here