काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान तालिबान ने गोलीबारी की है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज चैनल के लिए तालिबान ने प्रदर्शनकारियों को डराने के लिए हवाई फायरिंग की। इसके कारण भगदड़ मच गई, जिसम कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर है।

आपको बता दें पंजशीर की जंग में पाकिस्तान के दखल और तालिबान का साथ देने से अफगानिस्तान के लोगों में गुस्सा है। अफगानिस्तान के निवासी लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी गो-बैक पाकिस्तान और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रदर्शन मंगलवार को काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर चल रहा था, जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने हवाई फायरिंग की।

इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि तालिबान तालिबान 11 सितंबर यानी 9/11 के आतंकवादी हमले की बरसी के दिन नई सरकार का ऐलान कर सकता है। वहीं अमेरिका ने तालिबानी सरकार को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि तालिबान को मान्यता देना दूर की कौड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here