टोक्योः टोक्यो पैरालिंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। पुरुषों की एकल SL4 इवेंट में रविवार को उन्हें फ्रांस के टॉप सीड शटलर लुकास मजूर से कड़े मुकाबले में 21-15, 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टोक्यो पैरालिंक में भारत के पदकों की संख्या 18 हो गई। इनमें 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

डीएम सुहास एलवाई देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें पैरालिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला था और उन्होंने सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं।

वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के शटलर सहुास जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में शामिल थे। 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे, जबकि युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here