काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर गत गुरुवार को आत्मघाती हमलों के बाद आज शाम काबुल एयरपोर्ट के पास एक घर पर रॉकेट से हमला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला एयरपोर्ट के पश्चिम में रिहायशी इलाके खाज-ए-बुगरा में हुआ है। वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि यह अमेरिका द्वारा इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादियों के खिलाफ किया गया स्ट्राइक है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं। पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अफगान पुलिस के मुताबिक रॉकेट एयरपोर्ट के उत्तर पूर्वी इलाके में गिरा।
A rocket attack near a road leading to #KabulAiport. #Kabul #Afghanistan pic.twitter.com/WTqc1AYsq8
— Hizbullah Khan (@HizbkKhan) August 29, 2021
अफगानिस्तान के स्वास्थय मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने भी धमाके ही पुष्टि की है। इससे पहले गुरुवार शाम एयरपोर्ट के पास 2 फिदायीन हमले हुए थे।
आपको बता दें कि अमेरिका और तालिबान ने भी काबुल एयरपोर्ट पर हमले की आशंका जाहिर की थी। न्यूज चैनल अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने कहा था कि काबुल एयरपोर्ट पर ISIS के हमले की आशंका बहुत ज्यादा है। साथ ही लोगों से कहा है कि वे एयरपोर्ट पर नहीं जाएं।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने चेतावनी दी थी कि अगले 24 से 36 घंटे में काबुल एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमला हो सकता है। उन्होंने कहा था कि स्थिति बेहद खतरनाक है और एयरपोर्ट पर खतरा काफी बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को वॉशिंगटन में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के अधिकारियों से चर्चा के बाद ये बयान दिया था।
इसके बाद अमेरिकी दूतावास ने लगातार तीसरे दिन काबुल एयरपोर्ट पर हमले के खतरे का अलर्ट जारी किया था। अमेरिका ने ताजा चेतावनी में अपने नागरिकों से कहा है कि वे काबुल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों से तुरंत हट जाएं।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हालात बेहद चिंताजनक हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने एक बार फिर काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले ISIS-खुरासान (ISIS-K) संगठन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि हाल ही में हमने ISIS-K के खिलाफ जो ड्रोन स्ट्राइक की है, उसे आखिरी न समझें। काबुल के घिनौने हमले में जो भी शामिल हैं उन्हें छोड़ेंगे नहीं। अमेरिका को जब भी कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा या हमारी सेना पर हमला करेगा तो हम करारा जवाब देंगे, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए।