मुंबईः बॉलिवुड अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही लद्दाख की खूबसूर वादियों में विहार करने गई थी और वहां से लगातार फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं। सारा अली खान के साथ अभिनेत्री राधिका मदान भी लद्दाख गई थीं। दोनों अभिनेत्रियां लद्दाख ट्रिप के बाद एक साथ मुंबई लौट आई हैं और दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। अब सारा अली खान ने अपने ट्रिप की कुछ तस्वीरें फिर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
सारा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छह तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह मंदिरों और खूबसूरत वादियों की झलकियां दिखाई दे रही है। इसके साथ ही सारा ने इसके साथ कैप्शन लिखा, “प्रकृति सुख शांति।” आपको बता दें कि सारा ने इससे पहले भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रिप के फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे।
View this post on Instagram
सारा अली खान ने कुछ दिन पहले एक एनजीओ के साथ मिलकर कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों की मदद की थी और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर एनजीओ के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की थी।
अब बात सिने जगत में सारा अली खान के काम की करें, तो वह डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी। सारा अली खान आखिरी बार डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ दिखाई दी थीं।