Coronavirus Patients
सांकेतिक तस्वीर

दिल्लीः देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 38,353 मामले दर्ज किए हैं, जो कल के मुकाबले में करीब 10 हजार ज्यादा है। हालांकि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.45 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के 3,46,351 एक्टिव मामले हैं, 140 दिनों में ये सबसे कम एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 40,013 कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 3,12,20,981 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। अब बात यदि देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की करें, तो यह अभी 5 प्रतिशत से नीचे हैं। देश की वर्तमान सकारात्मकता दर 2.34 फीसदी है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है मौजूदा समय में देश में पॉजिटिविटी रेट 2.16 फीसदी है।

अब तक इस जानलेवा विषाणु की जांच कर करें, तो देशभर में अब तक कुल 48.50 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। देश में टीकाकरण का काम भी तेजी से हो रहा है। भारत में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 11 करोड़ लोग टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं। देश की 8.3 प्रतिशत जनसंख्या को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

इस दौरान देश में 497 लोगों की मौत होने के बाद इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 4,29,179 हो गयी है। वहीं देश में अब तक 3,20,36,511 हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here