दिल्लीः सरकार द्वारा जारी एक जरूरी कानूनी दस्तावेजों में से एक राशन कार्ड भी है, जिसमें दर्ज जानकारी के आधार पर ही राशन वितरण होता है। यहीं नहीं राशन कार्ड में दी गई जानकारी से आप सरकारी स्कीम का लाभ भी उठा सकते हैं। इसका उपयोग आप पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि परिवार बढ़ने पर आप अपने राशन कार्ड में अन्य सदस्यों का नाम कैसे दर्ज करवा सकते हैं।

आपको बता दें कि राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम शामिल होता है और जैसे-जैसे परिवार बढ़ता है तो उसमें अन्य सदस्यों का नाम शामिल किया जाता है क्योंकि यह सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तथा राशन की मात्रा में वृद्धि के लिए आवश्यक है। मान लीजिए कि शादी के बाद परिवार में कोई नया सदस्य आता है या फिर घर में कोई बच्चा पैदा होता है या गोद लिया जाता है तो उसका नाम भी राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाया जाता है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे दर्ज करवा सकते हैं।

शादी के बाद आए नए सदस्य का नाम कैसे दर्ज करवाएः-
यदि आपके घर में शादी के बाद बहू आती है तो आधार कार्ड भी अपडेट करवाना पड़ता है क्योंकि उसके आधार कार्ड में पिता के नाम की जगह पति का नाम दर्ज करवाना होता है। उसके बाद एड्रेस भी अपडेट करवाना होता है। आधार कार्ड अपडेट होने के बाद आपको नए आधार कार्ड की कॉपी सहित राशन कार्ड में नाम शामिल करने के लिए फूड डिपार्टमेंट ऑफिसर को आवेदन भेजना होगा।

कैसे करें शामिल कवाएं बच्चे का नामः-
यदि  आपके घर में किसी बच्चे ने जन्म लिया है या फिर आपने किसी बच्चे को गोद लिया है तो उसका नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने के लिए पहले उसका आधार कार्ड बनवाना होगा, क्योंकि बिना आधार कार्ड बने आप उसका नाम राशन कार्ड में शामिल नहीं हो पाएगा। वहीं बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए उसके जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होगी। सभी जरूरी दस्तावेज इकठ्ठे कर लेने के बाद आप अपने बच्चे का नाम राशन कार्ड में शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन राशन कार्ड में कैसे करें दर्ज करवाए नए सदस्य का नामः-
इसके लिए आपको पहले अपने राज्य की फूड सप्लाई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको नए सदस्य का नाम शामिल करने के अलावा अन्य काफी ऑप्शन नजर आएंगे, लेकिन यह ध्यान देना जरूरी है कि आपका राज्य इस सर्विस को ऑनलाइन मुहैया कराता है या नहीं। आपको बता दें कि यह सुविधा आप दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here