दिल्लीः टोक्यो ओलिंपिक भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया Bajrang Puniya Olympics के हौसले को देख कर हर को दंग रह गया है। स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक क्वॉर्टर फाइनल में जिस तरह से विपक्षी पहलवान को पटखनी दी वह काबिले तारीफ है।
ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के साथ हुए क्वॉर्टर फाइनल पूनिया शुरुआत में 0-1 से पिछड़ रहे थे लेकिन जब मुर्तजा ने उनकी टांग पकड़कर फंसाने की कोशिश की तो बजरंग ने उन्हें ही अपने ग्रिप में फंस लिया और उन्हें चित कर मुकाबले को वहीं खत्म कर दिया। आपको बता दें कि मुर्तजा ने बजरंग के चोटिल घुटने पर वार करने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए।
That's the 2️⃣-point move that won @BajrangPunia a place in the quarter-final bout! 👀👇#StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Olympics | #Tokyo2020 | #BestOfTokyo pic.twitter.com/ahS9NFEppx
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 6, 2021
इस शानदार जीत के साथ ही बजरंग 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बजरंग ने ईरान के मुर्तजा घियासी चेका को 2-1 से हराया।
भारतीय पहलवान पूनिया को बजरंग को विक्ट्री बाई फॉल के आधार पर जीत मिली। एशियाई खेल चैम्पियन पूनिया पहले पीरियड की समाप्ति के बाद 0-1 से पीछे थे लेकिन दूसरे क्वार्टर में 2 अंक लेकर वह 2-1 से आगे हो गए। अंतिम एक मिनट में बजरंग ने अपना दांव खेला और ईरानी पहलवान को चित्त कर दिया। इसी के साथ उनकी जीत हो गई।
आपको बता दें कि पूनिया एक मुश्किल जीत के साथ 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले पूनिया का सामना किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से हुआ था। उस मुकाबले में अंतिम स्कोर 3-3 रहा लेकिन चूंकी वह पहले पीरियड में अधिक अंक जुटाने में सफल रहे, लिहाजा विजेता करार दिए गए।