टोक्योः भारतीय प्रशंसकों के लिए टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन यानी बुधवार को सुबह-सुबह खुशी की खबर आई। आज नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल प्रवेश कर लिया है। वहीं पहलवान रवि कुमार ने पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम वग्र में कोलंबिया के ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो को 13-2 से हराकर के लिए क्वालिफाई कर लिया।
नीरज चोपड़ा पूल ए में शामिल थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंका। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई। चोट और कोविड-19 महामारी के कारण ओलिंपिक की तैयारियां प्रभावित होने के बावजूद नीरज ने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और ओलिंपिक में अपनी पहली ही थ्रो पर फाइनल में जगह बना ली। वहीं दूसरे भारतीय थ्रोअर शिवपाल सिंह फाइनल के दौड़ से बाहर हो गए हैं। उन्होंने तीसरी कोशिश में 74.81 मीटर का थ्रो किया। इससे पहले वे दूसरे प्रयास में 74.80 मीटर ओर पहले प्रयास में 76.40 मीटर का थ्रो किया था।
Olympic debutant and promising athlete #NeerajChopra qualifies for Men's Javelin throw finals after throwing an impressive distance of 86.65 metres in his first attempt in Group A of qualification round. #TokyoOlympics #Cheer4Indiapic.twitter.com/ELF8PfU5yK
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 4, 2021
उधर, भारतीय महिला हॉकी और बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन से भी आज भारत को काफी उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुकी है और आज फाइनल में पहुंचकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी।
इसी तरह से लवलिना भी अपने पहले ही ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर चुकीं हैं और अब सिल्वर या गोल्ड मेडल अपने नाम करना चाहेंगी। इसके अलावा भारत को कुश्ती, एथलेटिक्स और गोल्फ में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आज भारत के अन्य मुकाबलेः-मुक्केबाजी
सुबह 11:00 बजे से महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग में बॉक्सिंग का सेमीफाइनल लवलिना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की)