शिमलाः हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हासदा हुआ। भूस्खलन के बाद पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है तथा अन्य लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी एसआर राणा मौके पर मौजूद पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पुहंचा दिया है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
#WATCH | Himachal Pradesh: Boulders roll downhill due to landslide in Kinnaur district resulting in bridge collapse; vehicles damaged pic.twitter.com/AfBvRgSxn0
— ANI (@ANI) July 25, 2021
प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक हादसे में मारे गए लोग दिल्ली और चंडीगढ़ के निवासी थे और घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश आए थे। ये लोग जब छितकुल से सांगला की ओर जा रहे थे, तब बटसेरी के गुंसा के पास पुल पर चट्टानें गिरी, जिसके बाद इनकी कार कार बस्पा नदी में जा गिरीं। हादसे के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर बटसेरी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने ही हादसे की खबर पुलिस और प्रशासन को दी थी।
विधायक जगत सिंह नेगी के मुताबिक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है, जिसके कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।