मुंबईः मुंबई हवाई अड्डा की कमान अब अडाणी ग्रुप के हाथों में आ गई। अडानी ग्रुप ने मंगलवार को एयरपोर्ट का अधिग्रहण पूरा कर लिया। अब अडानी ग्रुप की कंपनी का हिस्सा मुंबई एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 74 प्रतिशत हो गया है।

इसके बाद मुंबई हवाई अड्डा को तैयार करने वाली कंपनी जीवीके (GVK) ग्रुप मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निकल गई है। अडाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी एएएचएल (AAHL) यानी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने जीवीके ग्रुप की पूरी 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी और दो विदेशी कंपनियों की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम कर लिया है। बाकी बची हुई 26 फीसदी हिस्सेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास रहेगी।

आपको बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट देश का दूसरा सबसे बिजी एयरपोर्ट है। यहां भारत का लगभग एक तिहाई एयर ट्रैफिक होता है। अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अब यह एयरपोर्ट देश का 33 प्रतिशत एयर कार्गो ट्रैफिक भी कंट्रोल करेगा।

उधर, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी ने ट्वीट करके कहा है कि वर्ल्ड क्लास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का अधिग्रहण करके काफी खुशी हो रही है। हम वादा करते हैं कि मुंबई को नए मैनेजमेंट पर गर्व होगा। अडाणी ग्रुप मुंबई एयरपोर्ट को और आरामदायक बनाएगा। हम एंटरटेनमेंट के मोर्चे पर भी नई इबारत लिखेंगे। साथ ही बेहतर बिजनेस करने की कोशिश करेंगे। हमारा पूरा फोकस हजारों नए रोजगार पैदा करने पर है।

इस डेवलपमेंट के बाद अडाणी ग्रुप देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर हो गया है। अब अडानी ग्रुप के पास देश के सात एयरपोर्ट यानी मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मंगलुरू, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम की कमान है। अडानी समूह इन एयरपोर्ट को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी अगले 50 सालों तक संभालेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here