मध्यप्रदेश में करंट लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

0
270

छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग घर में बने पानी टैंक को साफ करने के लिए टैंक के अंदर उतरे थे। इस दौरान टैंक में करंट आ गई और छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव महुआ झाला का है। यहां के अहिरवार परिवार के साथ यह हादसा हुआ है। दरअसल, टैंक में से पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी। इसकी वजह पानी में करंट आ गया था। इससे अनजान घर के एक सदस्य टैंक में उतरा, जिसे करंट लगा। उसे बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य उतरा। इसी तरह से एक-दूसरे को बचाने के लिए टैंक में लोग उतरते रहे और छह की मौत हो गई। मरने वालों में लक्षमण अहिरवार, शंकर अहिरवार, मिलन अहिरवार, नरेंद्र, रामप्रसाद और विजय शामिल हैं। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 100 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत होने से परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here