दिल्लीः 12 मई से देश के 15 मार्गों पर ट्रेनें चलाई जाएंगी। अप और डाउन के लिहाज से इन ट्रेनों की संख्या 30 होगी और ये सभी ट्रेनें सिर्फ दिल्ली से चलाई जाएंगी। इनके सभी कोच एसी और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे तथा इनमें यात्रा करने के लिए के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा। 

रेल मंत्रालय ने कहा कि यात्रा के ले टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप के जरिए ही बुक हो सकेंगे। रेलवे और आईआरसीटीसी के एजेंटों के जरिए टिकट बुक नहीं हो पाएंगे। साथ ही तत्काल और प्रीमियम तत्काल का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। टिकट बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होनी थी, लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट लोड ही नहीं हो पाई। बताया गया कि टिकट बुकिंग के लिए बड़ी तादाद में लोग इस साइट को खोल रहे हैं, जिसके चलते यह लोड नहीं हो पा रही है। लिहाजा अब शाम छह बजे के बाद से बुकिंग शुरू होगी।

इन-इन मार्गों पर चलाई जाएंगी ट्रेनेंः


ये पैसेंजर ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here