दिल्लीः सीबीएसई (CBSE) यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के सिलेबस में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। ये बदलाव अकादमी सत्र 2021-22 के अकादमी के लिए किए गए हैं। इसके तहत 2021 के बैच के लिए बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई ने सोमवार को सर्कुलर में जारी बताया कि 2021-22 के अकादमी सत्र को दो टर्म में बांटा गया है। सीबीएसई के मुताबिक प्रत्येक टर्म में 50 प्रतिशत सिलेबस को कवर किया जाएगा। सीबीएसई ने बताया है कि पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। इसकी अधिसूचना इसी महीने जारी कर दी जाएगी।

बोर्ड हरेक टर्म के आखिर में बंटे हुए सिलेबस के आधार पर परीक्षाएं लेगा। बोर्ड प्रश्न पत्र तैयार करके इन्हें स्कूलों को भेज देगा। कॉपी के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी बोर्ड ही तय करेगा। ये परीक्षाएं बाहर से भेजे गए सेंटर सुप्रिटेंडेंट और ऑब्ज़र्वर्स की निगरानी में आयोजित की जाएंगी। बच्चे पहले और दूसरे टर्म में जो नंबर हासिल करेंगे, उनके आधार पर अंतिम मार्क्सशीट तैयार किया जाएगा।

सीबीएसई ने बताया है कि यह फैसला कोरोना महामारी के मद्देनजर लिया गया है। सीबीएसई ने 2022 की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की योजना के बारे में बताया है कि इंटरनल असेसमेंट और प्रोजक्ट वर्क को और ज्यादा विश्वसनीय और उचित बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई ने कोविड-19 के मद्देनजर इस साल 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी थी।

वहीं सीबीएसई ने स्कूलों को स्टूडेंट की प्रोफाइल तैयार करने को भी कहा है। स्कूल साल भर में किए गए सभी असेसमेंट के लिए स्टूडेंट्स की प्रोफाइल तैयार करेंगे और उसका डिजिटल फॉर्मेट बनाएंगे। बोर्ड ने कहा है कि जब तक स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से पढ़ाने की की अनुमति नहीं देते हैं, तब तक स्कूल डिस्टेंस मोड में पढ़ाना जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here