विदेश डेस्क

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके कारण दुनियाभर में स्थिति लगतार बगड़ती जा रही है। विश्व में इस संक्रमण से 41.03 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 2.83 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में इन जानलेवा विषाणु ने खूब कहर बरपाया है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कोरोना से 13 लाख से अधिक लोग अब तक प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 20,044 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13.30 लाख हो गई है। वहीं इस दौरान 2347 लोगों की मौत के होने के कारण मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 79,528 हो गया है । कोविड-19 से होने वाली मौत के मामले में ब्रिटेन दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक इस संक्रमण के कारण अब तक 31930 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2.21 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
यूरोप देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 30560 लोगों की मौत हुई है और 2.20 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2.25 लाख लोग इसकी चपेट में आये हैं तथा 26621 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। कोरोना से यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी की हालात काफी खराब हैं , हालांकि इन दो देशों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है। फ्रांस में अब तक 1.78 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 26383 लाेगों की मौत हुई है। वहीं जर्मनी में कोरोना वायरस से 1.72 लोग संक्रमित हुए हैं और 7569 लोगों की मौत हुई है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब तक 2.10 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 1915 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here