न हों बेकरार, आ रही है हुंडई की सबसे ‘सस्ती’ कार

0
202

नई दिल्ली.
हुंडई कंपनी कारों की दुनिया में नई हलचल मचा सकती है। जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में पर्दा उठने ही वाला है। जानकारों के अनुसार, बीते काफी समय से अपनी छोटी एसयूवी पर काम कर रही इस मॉडल के नाम के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। यह कार कंपनी की सबसे छोटी और अफोर्डेबल कार होगी।

Hyundai mini SUV सबसे पहले साउथ कोरिया में लॉन्च होगी। इसके बाद इस कार को अन्य बाजारों में उतारा जाएगा। भारत में इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं आई है पर भारतीय बाजार में इसका लॉन्च लगभग तय है। फिलहाल इसे AX1 कोडनेम दिया गया है। भारत में इस कार की टक्कर Tata HBX, Maruti Ignis और Mahindra KUV100 से होगी।

कुछ वक्त पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था। इस टीजर में कार का हेडलैम्प और टेललैम्प नजर आए थे। अब इस कार की नई स्पाई इमेज सामने आए हैं जिसमें कार का लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल नजर आ रहा है।

हुंडई की इस मिनी एसयूवी की टक्कर Tata HBX से होने वाली है। Tata HBX के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

यह मिनी एसयूवी ब्रैंड के सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन के साथ आने वाली है। कार के फ्रंट में प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए है। कार के बंपर के निचले हिस्से में LED DRLs इंटिग्रेट किए गए हैं। LED टेल लैम्प में ट्राइएंगुलर पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। टर्न अराउंड इंडिकेटर को सिंगल राउंड लैंप की तरह डिजाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here