दिल्ली डेस्क

दिल्लीः कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने 10 मई को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशाें के मुख्य सचिवों तथा स्वास्थ्य सचिवाें के साथ बैठक में देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेन्स से हुई बैठक में बताया गया कि रेलवे ने विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए 350 श्रमिक विशेष ट्रेन चलाई हैं, जिनमें अब तक साढे तीन लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है।

गौबा ने इस दौरान सचिव ने राज्यों से अनुरोध किया कि वे और अधिक श्रमिक विशेष ट्रेन चलाने के लिए रेलवे के साथ सहयोग करें। इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने में राज्याें के सहयोग पर भी चर्चा की गई। गौबा ने इस बात पर जोर दिया कि डाक्टरों , नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के आवागमन में किसी तरह की बाधा नहीं होनी चाहिए और सभी कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाये जाने चाहिए। मुख्य सचिवों ने अपने-अपने राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी दी और कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एहतियात जरूरी है, लेकिन आर्थिक गतिविधियों में भी चरणबद्ध तरीके से तेजी लायी जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here