दिल्लीः आज 21 जून यानी सोमवार है। आज से देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नई गाइडलाइंस प्रभावित हो गई और पहले दिन टीकाकरण के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। देशभर में आज 84 लाख से ज्यादा लोगों को टीकाकरण हुआ। cowin.gov.in पर दिए डेटा के मुताबिक देश आज 84 लाख सात हजार 420 लाख लोगों की खुराक दी गई। इससे पहले पांच अप्रैल को 43 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड लोगों को वैक्सीन लगने पर खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज का रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन खुश करने वाला है। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। उन सभी को बधाई जिन्होंने टीका लगवाया। सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बधाई जिन्होंने सुनिश्चित किया कि इतने सारे लोगों को टीका लगे। वेल डन इंडिया।
The world is realising the benefits and the uniting potential of Yoga.
I thank @PMBhutan for his constant passion towards Yoga and support for #YogaDay. https://t.co/aS2OufPMtS
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2021
cowin.gov.in के मुताबिक, सोमवार को सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन मध्य प्रदेश में हुआ है। एमपी में आज 16 लाख से 41 हजार 362 लाख लोगों को टीका लगाया गया। यह किसी भी राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है। इसके अलावा कर्नाटक में 11 लाख 637 और यूपी में 07 लाख पांच हजार 146 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह संख्या महज 76,267 रही।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में आज जितना वैक्सीनेशन हुआ है, उसमें मध्य प्रदेश ने अकेले 20% से ज़्यादा वैक्सीन लगा दी। अगर संपूर्ण वैक्सीनेशन हो गया तो हम कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं। हम 1, 2 और 3 जुलाई फिर एक महाअभियान चलाएंगे।
आपको बता दें कि नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब 18 साल से ज्यादा उम्र के हर नागरिक को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी। इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्यों और निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत टीके खरीदने की इजाजत दी थी। हालांकि, कई राज्यों ने फंडिंग सहित दूसरी समस्याओं की शिकायत की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात जून को वैक्सीन गाइडलाइंस में संशोधन की घोषणा की थी।