File Picture

दिल्लीः देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3277 नये मामले सामने आये हैं और संक्रमतों की संख्या 62 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं इस दौरान 128 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2109 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 10 मई की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 62,939 लोग कोविड-19 से  प्रभावित हुए हैं । वहीं 19538 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 20228 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 779 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3800 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।
कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 7796 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 472 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 2091 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। यहां इससे अब तक 6542 लोग संक्रमित हुए हैं तथाब 73 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं 2020 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 6535 तक पहुंच गई है तथा 44 लोगों की अब तक इसके कारण मौत हो चुकी है। वहीं 1824 लोग इस संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here