देसी घी के फायदे हजार, करें इस्तेमाल बार-बार

0
354

नई दिल्ली.
आयुर्वेद में माना जाता है कि घी जितना पुराना होता जाता है, इसके औषधीय गुण उतने अधिक विकसित होते जाते हैं। खैर, हम यहां पुराने घी की नहीं बल्कि सिर्फ देसी घी बात कर रहे हैं, जिसे आप खास 5 तरीकों से अपनी स्किन पर लगाकर ग्लो बढ़ा सकती हैं। आपकी स्किन का ग्लो और बालों की चमक और भी शानदार हो सकती है यदि आप देसी घी को अपनी डेली डायट में भी शामिल कर लें। यकीन मानें, देसी घी खाने और त्वचा पर ब्यूटी केयर प्रॉडक्ट के रूप में उपयोग करने पर आपकी उम्र 10 से 15 साल तक कम दिखने लगेगी।

घी स्किन की कई जरूरतें पूरी करता है। यदि आप स्किन पर हर दिन सिर्फ दो से तीन बूंद लेकर मसाज करेंगी तो पाएंगी कि आपकी त्वचा को किसी महंगी क्रीम या मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि घी आपकी स्किन पर खास असर दिखाता है।

-स्किन में ब्राइटनिंग लाने के लिए आप हर दिन सिर्फ 2 से 3 ड्रॉप घी लेकर अपने चेहरे पर 5 मिनट की मसाज करें। मालिश करने से पहले फेस वॉश कर लें और स्किन पर टोनर जरूर लगा लें। जब टोनर सूख जाए तब स्किन पर घी लगाएं।

-आप अपनी त्वचा पर बेसन और घी से बना फेस पैक लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन में निखार आएगा और त्वचा बहुत अधिक ग्लोइंग हो जाएगी।

-देसी घी ऑइली और ड्राई हर तरह की स्किन के लिए खास तरह से काम करता है। इसलिए घी से बना फेस पैक आपकी स्किन के लिए गर्मी के मौसम में भी बहुत जरूरी होता है।

-चेहरे पर गुलाबजल का स्प्रे करें और पैक को हल्का-सा सॉफ्ट कर लें। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इस फेस पैक को साफ करें। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी और घी आपकी स्किन सेल्स को गहराई से पोषण देकर इसमें नमी ब्लॉक करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here