देश में निजी अस्पतालों को सबसे सस्ती कोविशील्ड मिलेगी। केंद्र सरकार ने निजी कंपनियों के लिए वैक्सीनों की कीमतें तय कर दी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार निजी अस्पतालों को कोवीशील्ड 780 रुपए में मिलेगी। वहीं कोवैक्सिन सबसे महंगी 1410 रुपए में मिलेगी, जबकि स्पुतनिक V की कीमत 1145 रुपए तय की गई है।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए अधिकतम 150 रुपए सर्विस चार्ज की जो सीमा तय की है, वह इन कीमतों में शामिल है या नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा के अगले ही दिन केंद्र सरकार ने वैक्सीन का एक बड़ा ऑर्डर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को 44 करोड़ वैक्सीन की खुराक का ऑर्डर जारी किया। इसमें 25 करोड़ कोवीशील्ड और 19 करोड़ कोवैक्सिन की खुराक शामिल हैं। इसके लिए सरकार ने कंपनियों को ऑर्डर की 30 प्रतिशत रकम भी एडवांस में जारी कर दी है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार राष्ट्र को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी फ्री वैक्सीन की सुविधा देने की घोषणा की थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम की नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके मुताबिक केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माता कंपनियों से 75 प्रतिशत डोज खरीद कर राज्यों को मुफ्त में देगी, लेकिन राज्यों को वैक्सीन के डोज वेस्ट करने से बचना होगा, नहीं तो उन्हें मिलने वाली सप्लाई पर असर पड़ेगा।

केंद्र सरकार ने कहा है कि वैक्सीनेशन की प्राथमिकता राज्य सरकारों को तय करनी होगी। इसमें हेल्थकेयर वर्कर्स सबसे ऊपर रहेंगे। इसके बाद 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग और फिर उन लोगों को प्राथमिकता देनी होगी, जिनका दूसरा डोज बाकी है। इसके बाद 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का नंबर आएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here