मुंबईः भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 28 मई को समाप्त हुए सप्ताह में 598 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। यह जानकारी आरबीआई (RBI) यानी भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांता दास ने आज दी। उन्होंने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 मई को समाप्त सप्ताह में 598.2 अरब डॉलर के पर पहुंच गया और आज समाप्त हो रहे सप्ताह में इसके 600 अरब डॉलर के पार पहुंचने के संकेत हैं।

दास ने आरबीआई की मौद्रि​क नीति स​मिति के फैसलों की जानकारी देने के क्रम में बताया कि 28 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 598.2 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है। इसके आंकड़े केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर आज शाम जारी कर दिए जाएंगे।  उन्होंने कहा , “ संकेत हैं कि विदेशी मुद्रा भंडार इस सप्ताह 600 अरब डॉलर के पार पहुंच चुका है, लेकिन हमें आंकड़ों की पुष्टि का इंतजार करना होगा। इस सप्ताह के आंकड़े अगले शुक्रवार को जारी किये जाएंगे। यह किसी भी वैश्विक उथल-पुथल की स्थिति में चुनौति का सामना करने का आत्मविश्वास प्रदान करता है।”

आपको बता दें कि 21 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 592.9 अरब डॉलर पर रहा था। इस प्रकार 28 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें 5.3 अरब डॉलर की जबरदस्त वृद्धि रही है। मौजूदा समय में महज चीन, जापान, स्विटजरलैंड और रूस के पार 600 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी मुद्रा भंडार है। 3,198 अरब डॉलर के साथ चीन पहले स्थान पर है जबकि 605 अरब डॉलर के साथ रूस भारत से कुछ ही आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here