Coronavirus Vaccine
सांकेतिक तस्वीर

दिल्लीः मौजूदा समय में पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही है। इस बीच इजरायल और ब्रिटेन से दोहरी खुशखबरी सामने आई है। इजरायल में लगभग 80 फीसदी वयस्‍कों को कोविड-19 की वैक्‍सीन लगा दी गई है। साथ ही इजरायल ने हर्ड इम्‍युनिटी को हासिल कर लिया है। वहीं  ब्रिटेन में भी तेजी से टीकाकरण किए जाने के फायदे दिखने लगे हैं। ब्रिटेन में लगभग 10 महीने के बाद पहली बार मंगलवार को इस संक्रमण से किसी भी व्‍यक्ति की जान नहीं गई।

इजरायल में अब इस संक्रमण के रोजाना औसतन 15 मामले ही सामने आ रहे हैं। इजरायल में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी काफी उत्‍साहजनक है। इस बीच इजरायल ने मंगलवार को कोविड-19 को लेकर लागू की गई बाकी पाबंदियां भी हटा ली। यहां अब लोगों को रेस्‍त्रां, खेल कार्यक्रमों या सिनेमा हॉल में जाने से पहले वैक्‍सीन लगवाने का सबूत नहीं दिखाना होगा। इजरायल में पहले ही स्‍कूल पूरी तरह से खुल गए हैं और बाहर जाने पर मास्‍क की जरूरत नहीं है। पूरे देश में लोग सभा या रैली कर सकते हैं। लगभग 90 लाख की आबादी वाले इजरायल 19 दिसंबर, 2020 से टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू कर रहा है। इजरायल के सबसे बड़े हॉस्पिटल शेबा मेडिकल सेंटर के उप महानिदेशक डॉक्‍टर इयाल ज‍िमल‍िचमान ने कहा कि वर्तमान स्‍ट्रेन के संदर्भ में कहें तो यह संभवत: इजरायल में कोरोना का अंत हो गया है। डॉक्‍टर इयाल ने कहा, “हम स्‍वाभाविक रूप से हर्ड इम्‍युनिटी तक पहुंच गए हैं।“

हालांकि इजरायल ने महज 60 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्‍सीन लगाकर इसे हासिल कर लिया है। टीका लगवाने वाले लोगों में 80 फीसदी वयस्‍क हैं। यहां अभी बच्‍चों को वैक्‍सीन नहीं लगाई गई है।

उधर, ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस को लेकर उत्साहजनक स्थिति है। यहां पर इस संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या मंगलवार को शून्‍य रही। ब्रिटेन में करीब 10 महीने बाद पहली बार एक दिन में कोरोना से किसी भी व्‍यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस बीच देश के शीर्ष वायरय विशेषज्ञों ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन ब्रिटेन में भी काम कर रही है। हालांकि भारत में मिले कोरोना वायरस के स्‍ट्रेन की वजह से अभी यहां प्रतिबंधों में ढील में देरी हो सकती है। ब्रिटेन में रविवार को छह लोगों की, सोमवार को एक व्‍यक्ति की और मंगलवार को किसी की मौत नहीं हुई। ब्रिटेन में कोरोना वायरस मामलों का आना अभी लगातार जारी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक उधर, पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 17.10 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 35.4 लाख लोगों की मौत हुई हैं। दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या 3557281 है। अमेरिका संक्रमण तथा मौतों के मामले में दुनियाभर में पहले नंबर पर है। यहां इससे अब तक 3,32,87,110 है और 5,95,207 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 2,82 करोड़ मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं ब्राजील (1.66 करोड़ ), फ्रांस (57.38 लाख), तुर्की (52.56 लाख ), रूस (50.22 लाख ), ब्रिटेन (45.06 लाख), इटली (42.20 लाख) हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here