बढ़ती उम्र की लकीरों को घरेलू नुस्खे से मिटाएं

0
245

नई दिल्ली.
हाथों की साफ-सफाई को अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन याद रखें बुढा़पे का असर सिर्फ चेहरे पर ही नहीं हाथों पर भी नजर आता है। त्वचा सिकुड़ी हुई और ड्राई-ड्राई सी रहने लगती है। तो जवां नजर आने के लिए सिर्फ चेहरे की ही नहीं हाथों की भी केयर जरूरी है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर हाथों की सॉफ्टनेस को बरकरार रखा जा सकता है।

उपाय हैं, इन्हें आजमाएं

-हाथों पर बहुत ज्यादा टैनिंग हो गई है तो फ्रेश एलोवेरा जेल से 3-4 मिनट तक मसाज करें। रातभर लगाकर रखें और सुबह नॉर्मल पानी से धो लें।

-हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए आलू को काटकर इसे हाथों पर रगड़ें। चाहें तो आलू को कद्दूकस कर हाथों की मसाज की जा सकती है।

-हफ्ते में एक से दो बार स्क्रबिंग जरूर करें। स्क्रबिंग के लिए चीनी, कॉफी पाउडर और नींबू का रस मिलाएं और हल्के हाथों से स्क्रबिंग करें।

– नारियल तेल में नींबू का रस मिलाएं और इससे हाथों की 4-5 मिनट तक मसाज करें। और इसका कुछ दिनों तक रोजाना इस्तेमाल करें।

-हाथों की कोमलता बनाए रखने के लिए नींबू, ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर इसे हाथों पर लगाएं और रातभर रहने दैं। सुबह इसे धो लें।

-सेंधा नमक, नींबू, ऑलिव ऑयल की थोड़ी-थोड़ी बूंद लेकर एक लिक्विड तैयार करें और इससे हाथों की कुछ देर तक मसाज करें।

-हाथ बहुत ज्यादा ड्राई हो गए हैं तो गुलाबजल और दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर इससे हाथों की 4-5 मिनट तक मसाज करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here