भारत में लॉन्चिंग को तैयार एक जोरदार एसयूवी कार

0
294

नई दिल्ली
अपनी धाकड़ एसयूवी Taigun को अगस्त 2021 में Volkswagen लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि कुछ डीलरशिप्स पर तो इस एसयूवी के लिए बुकिंग्स भी शुरू कर दी गई हैं, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग लेना नहीं शुरू किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई से कंपनी Taigun के लिए बुकिंग शुरू कर सकती है।

इस एसयूवी को सबसे पहले Auto Expo 2020 के दौरान पेश किया गया था। उसके हिसाब से इंजन और पावर की बात करें तो Taigun SUV दो इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारी जाएगी, जिनमें पहले इंजन की बात करें तो ये 1.0 लीटर का TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट होगा। अगर बात करें दूसरे इंजन की तो ये 1.5-लीटर का TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। इसका 1.0 लीटर वाला इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

अगर बात करें फीचर्स की तो Taigun में हनी कोंब ग्रिल मेश, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRLs, 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स, LED टेल लाइट्स को शामिल किया गया है। अगर इंटीरियर के फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और कनेक्टेड कार तकनीक शामिल है।

अगर बात करें ट्रांसमिशन की तो इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। अगर बात करें तो इसके 1.5-लीटर इंजन की तो ये 148 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को सिक्स स्पीड मैनुअल और DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

यहां तक कि इस एसयूवी में दी जाने वाली कनेक्टेड तकनीक की मदद से आप इसके कुछ अहम फीचर्स को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को 10 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here