अगले 24 घंटे में ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल सकता यास

0
244

नई दिल्ली.
पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के लिए समुद्री तूफान ‘यास’ और गंभीर होता जा रहा है। अगले 24 घंटे में इसके और प्रचंड होने की आशंका जताई जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार, यास तूफान के असर से 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चल सकती हैं। 26 मई की शाम को इसका वेग और प्रचंड होगा। तब 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के तटों से टकरा सकता है। इससे बंगाल तथा उत्तर ओडिशा के तटीय जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।

यास तूफान को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक की। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह बैठक हुई। अमित शाह ने हर पल पर नजर रखने को कहा। बता दें कि कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कहा था। उनके निर्देश के अनुसार, प्रभावित होने वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। सभी विभाद आपसी समन्वय के लिए एक-दूसरे के सीधे संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को राज्यों के साथ निकट सहयोग के साथ काम करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को बिजली तथा दूरसंचार नेटवर्क में कटौती का समय कम करने और बिजली तथा दूरसंचार नेटवर्क की तेजी से बहाली के निर्देश दिए हैं। अधिकारी इस दिशा में भी भी काम कर रहे हैं, ताकि तूफान से कम से कम लोग परेशान हों।

सैटेलाइट के सहारे ली गई इसकी तस्वीरों और महासागर की गतिशीलता का अध्ययन करने के बाद मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि शनिवार की शाम को पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र एक विक्षोभ में केंद्रीभूत हो गया है और पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीपसमूह) से लगभग 560 किमी उत्तर उत्तर पश्चिम, पारादीप (ओडिशा) के 590 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व, बालासोर (ओडिशा) के 690 किमी दक्षिण दक्षिण पूर्व तथा दीघा (पश्चिम बंगाल) के 670 किमी दक्षिण दक्षिण पूर्व के निकट अक्षांश 16.1 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 90.2 डिग्री पूर्व में केंद्रित रहा।

इसके उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने तथा 24 मई की सुबह तक एक चक्रवाती तूफान में सघन होने और अगले 24 घंटों के दौरान एक बेहद उग्र चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है। विभाग ने आगे यह भी बताया, चक्रवाती तूफान यास उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ना जारी रखेगा और धीरे-धीरे यह तेज होगा। 26 मई की सुबह तक इसके पश्चिम बंगाल तथा उत्तरी ओडिशा तटों के निकट उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने का अनुमान है। साथ ही एक बेहद उग्र तूफान के रूप में 26 मई की शाम तक इसके पारादीप तथा सागर द्वीपसमूह के बीच उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल को पार करने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here