डब्ल्यूटीसी (WTC) यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इससे पहले भारतीय टीम के लिए राहतभरी खबर आई है। ईसीबी (ECB) यानी इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई (BCCI) इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तीन दिन के सख्त क्वारंटीन के प्रस्ताव को कबूल कर लिया है। इस तरह से विराट कोहली की टीम को अब इंग्लैंड में महज तीन दिन सख्त क्वारंटीन के नियमों से गुजरना होगा। इसके बाद खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं।

आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी 18 जून से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाना है। ईसीबी के इस फैसले के बाद भारतीय खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले प्रैक्टिस के लिए 12 दिन मिलेंगे। पहले ईसीबी ने बीसीसीआई को 10 दिन के सख्त क्वारंटीन के नियमों का पालन करने के लिए कहा था। इससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए सिर्फ छह दिन ही मिलते।

भारतीय पुरुष और महिला टीमें दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। इससे पहले टीम 19 मई से दो हफ्ते के लिए मुंबई में क्वारंटीन में है। बीसीसीआई ने मुंबई में ने किसी भी खिलाड़ी को अभ्यास करने की इजाजत नहीं दी है। साथ ही यहां पर सभी खिलाड़ियों की समय-समय पर टेस्टिंग भी की जा रही है। बोर्ड ने सख्त हिदायत दी है कि दौरे से पहले जो भी खिलाड़ी पॉजिटिव आएंगे, उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

इंग्लैंड पहुंचने के बाद पुरुष टीम को साउथैंप्टन रवाना कर दिया जाएगा। वहीं, टीम क्वारंटीन रहेगी। वहीं, महिला टीम को ब्रिस्टल रवाना किया जाएगा। महिला टीम को 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। इसके बाद महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन बनडे तथा तीन टी-20 सीरीज भी खेलेगी।

हालांकि ईसीबी ने  भारतीय खिलाड़ियों को तो नियमों में छूट दे दी है,लेकिन उनके परिवार वालों को अभी तक इंग्लैंड लाने की परमिशन नहीं दी है। बीसीसीआई ने लंबे टूर की वजह से खिलाड़ियों को परिवार वालों को भी साथ ले जाने की इजाजत दी थी। खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी 19 मई से मुंबई में बायो-बबल में क्वारंटीन में हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here