Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

नारदा स्टिंग मामले में गिरफ्तार ममता सरकार के मंत्रियों आज की रात जेल में ही काटनी पड़ेगी। कोलकात हाई कोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों और एक विधायक की जमानत पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी। आपको बता दें कि सीबीआई ने नारदा स्टिंग मामले में टीएमसी के तीन विधायकों और एक पूर्व नेता को सोमवार को गिरफ्तार गिरफ्तार किया था।

हालांकि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को ही चारों आरोपियों को जमानत दे दी थी, लेकिन सीबीआई ने इन लोगों की जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और हाई कोर्ट ने सोमवार की रात को ही चारों की जमानत पर रोक लगा दी। थी। हाई कोर्ट ने बुधवार को मामले की सुनवाई को फिर स्थगित कर दिया, जिसके कारण राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

अब इन चारों की जमानत अर्जी पर मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ गुरुवार को सुनवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here